बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया भोपाल में आज से हलचल शुरू हो रही है। लंबे समय से लंबित इस प्रक्रिया को लेकर अब माना जा रहा है कि भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन हो ही जाएगा। इस बार बैतूलवासियों की नजर इस हलचल पर जमी रहेगी। इसका कारण यह है कि जिन दावेदारों के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे है उनमें से दो दावेदार बैतूल जिले से संबंधित है। पहले शुरूआती दौर में बैतूल से सिर्फ एक दावेदार का नाम सामने आ रहा था, लेकिन पिछले एक सप्ताह से बैतूल से ही दूसरा नाम भी सामने आ रहा है। लोगों को उम्मीद है कि भाजपा का आलाकमान यह बड़ी जिम्मेदारी बैतूल जैसे जिले को ही देगा। संभावना इसलिए प्रबल है कि जो दोनों नाम संभावितों में बताए जा रहे है, वे संघ और सीएम सहित संगठन की गुडबुक वाले है। वैसे भाजपा की राजनीति में जब तक नाम घोषित ना हो जाए तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है, लेकिन बैतूल की उम्मीद जुड़ी हुई है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 जुलाई 2025