हेमंत ……. नाम ही काफ़ी है 
( हेमंत खंडेलवाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ) 
नाम के साथ साथ काम भी बोलता है। सत्ता और संगठन का ऐसा गठबंधन आपने कभी देखा नहीं होगा। उम्र का 61 वा वसंत और ऊचाई सामान्य से कुछ कम, लेकिन नजरे चांद सितारो तक, वो भी बिना किसी के सहयोग के। संबंध और रिश्तों में अपनी ही ऊर्जा से जान फूकने का माद्दा रखने वाले पूर्व सांसद और दूसरी बार के विधायक हेमंत भैया।पार्टी के लिए तन मन और धन से समर्पित अपने पिता सांसद स्वर्गीय श्री विजय कुमार खंडेलवाल मुन्नी भैया जैसा तेज दिमाग और पारखी नजरे काम करने और काम करवाने में विशेष दक्षता रखने वाले हेमंत भैया। हर तरह के चैलेंज को स्वीकार कर उसे बड़ी ही कुशलता के संपन्न करने में माहिर अपनी दयालुता के लिए अपने चिर परिचित अंदाज़ में जीने वाले हेमंत भैया। शास्त्रों में उल्लेखित परिभाषा को अपने ही अंदाज़ में सार्थक करने वाले,एक हाथ से देकर दूसरे हाथ को ख़बर भी ना होने देने वाले हेमंत भैया। जिन्होंने राजनैतिक, व्यवसायिक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में वो सब कुछ हासिल किया जो वो चाहते है।अपनी हार को जीत में बदलने से लेकर अपने प्रतिद्वंदियों एवं अपने असंतुष्टों तक को अपने रूप में ढालने की कूबत रखने वाले हेमंत भैया।  बैतूल की आन - बान और शान हेमंत भैया । जब भी कुछ लुटाने पर दिल आ जाए तो फिर क्या देखना .. चाहे शांति वाहन ( स्वर्ग रथ ) हो या ग़रीब बच्चो की पढ़ाई का खर्च हो या किसी दीन दुखिया की दवाई या हॉस्पिटल का खर्च हो, जो लगेगा वो आधा अधूरा नहीं पूरा दिया जाएगा। फिर वो उनकी विधानसभा का रहने वाला हो या फिर किसी और विधानसभा का। दिल आ गया मतलब काम पूरा ही होगा। वही जिले भर में होने वाले सामाजिक, व्यावसायिक या स्पोर्ट्स से संबंधित कोई भी आयोजन हेमंत भैया के सहयोग और उनकी उपस्थिति के बिना अधूरे से लगते है . 
अपनी व्यवसायिक दक्षता, लॉ डिग्री का ज्ञान, सामाजिक सरोकारो पर अपनी खुली सोच और पैनी नज़र रखने वाले और सार्वजनिक जीवन में अलग पहचान बनाने वाले हेमंत भैया आज भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में संगठन के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए है ! 
        हेमंत भैया की ये सब खूबियां और पार्टी के प्रति उनका समर्पण ही उन्हें हजारों की भीड़ में अलग पहचान दिलाता है ! हेमंत भैया के भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने से उनका हर एक शुभचिंतक अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 

राजेश आहूजा, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, बैतूल।