बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। पीएचक्यू से जारी डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची में बैतूल जिले से भी तीन परिवर्तन हुए है। बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते का तबादला हरदा हुआ है। वहीं हरदा में एसडीओपी एजेके सुनील लाटा को बैतूल एसडीओपी बनाया गया है। इधर सारनी में पदस्थ रोशन जैन का तबादला भैरंदा सीहोर हुआ है। वहीं गाडरवाड़ा नरसिंगपुर से प्रियंका करचाम को सारनी एसडीओपी बनाया गया है। एजेके बैतूल में पदस्थ डीएसपी सीता भलावी का भी तबादला कर उन्हें एसडीओपी गंजबासोदा विदिशा बनाया गया है। दुर्गेश आर्मो को डीएसपी महिला सुरक्षा बनाया गया है।
शालिनी परस्ते एक सज्जन और भली अधिकारी थी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अच्छा काम किया। किसी का नुकसान नहीं किया। वहीं बैतूल आ रहे सुनील लाटा तेज तर्रार अधिकारी माने जाते है। उनके आने की सूचना जुएं सट्टे वाले और अन्य अपराधियों में भय का माहौल देखा जा रहा है। वही रोशन जैन की विदाई को लेकर सारनी क्षेत्र के लोग खुश देखे जा रहे है। पूर्व में हुई एक भाजपा नेता की आत्महत्या के बाद से वे काफी विवादों में थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 जुलाई 2025