(बैतूल) गौठान में अवैध कालोनाईजर ने बेच दी सरकारी जमीन..! , - मामले की फाईल ही दबा दी गई क्योंकि उक्त अवैध कालोनाईजर का राजस्व में है सगा संबंधी..?

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल शहर में यदि कहीं पर सबसे ज्यादा सरकारी जमीन बेचने के मामले है तो वह गौठान पटवारी हल्का है। यहां पर नगरपालिका से लेकर नाले तक की जमीन बेची गई है? यह सबकुछ राजस्व विभाग के टॉप-2 बॉटम अधिकारियों के संज्ञान में है। यहां जिस मामले की बात की जा रही है वह एक अवैध कालोनाईजर का है। इस कालोनाईजर ने पटवारी हल्का नंबर 179/2, 184, 185 एवं 186 में अवैध कालोनी का निर्माण किया था। इस कालोनी में उसने उक्त सरकारी जमीन भी बेच डाली! इस कालोनाईजर का नाम राजस्व विभाग की जानकारी के अनुसार पवन धनाराम गढ़ेकर बताया जा रहा है। मामले को लेकर यह सामने आ रहा है कि इसमें जांच हुई है और कलेक्टर जैसे अधिकारी ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे, लेकिन पवन धनाराम गढ़ेकर का कोई सगा संबंधी ही राजस्व विभाग में महत्वपूर्ण पद पर रहा है। उसने संबंधित पटवारी से लेकर तहसील और एसडीएम जैसे अधिकारियों से सांठगांठ कर जाँच प्रतिवेदन सहित कलेक्टर का कार्रवाई संबंधी आदेश ठंडे बस्ते में डलवा दिया! जबकि कायदे से इस तरह के मामले में एफआईआर दर्ज होना चाहिए थी? इस पूरे मामले को लंबे समय से दबाकर रखा गया है? मामला वर्तमान एसडीएम के संज्ञान में भी आ चुका है?
- क्या पटवारी की है अहम भूमिका...
गौठान पटवारी हल्के में जिस तरह से सरकारी जमीनें बेचे जाने के मामले सामने आ रहे है उसके बाद सबसे बड़ा सवाल है कि क्या इन मामलों में विशेषकर पवन धनाराम मामले को ठंडे बस्ते में डलवाने में भी पटवारी ने भी क्या कोई भूमिका निभाई है यह जांच का विषय है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 जुलाई 2025