(बैतूल) संदीप सोलंकी बने संत गाडगे बाबा समिति महासंघ के जिला मीडिया प्रभारी

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । संत गाडगे बाबा समिति महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सेवतकर ने प्रदेश संगठन प्रभारी अशोक कुमार बाथरे की अनुशंसा और वरिष्ठ समाज बंधुओं सी. गाडगे (राजू), रामप्रसाद बाथरी, वासुदेव सेवतकर, दिलीप सौदागर, राजेश व अनिल तायवाडे – की सहमति पर संदीप सोलंकी को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सेवतकर ने बताया कि महासंघ का उद्देश्य संत गाडगे महाराज के विचारों को जनमानस तक पहुंचाना और समाज बंधुओं को एकजुट करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री सोलंकी अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे। अपनी नियुक्ति पर संदीप सोलंकी ने कहा कि वे निष्पक्ष रूप से कार्य करते हुए समाज बंधुओं को जोड़ने और संगठन को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
संदीप सोलंकी को जिला मीडिया प्रभारी बनने पर तिरुपति ऐरुल, कलमकार तरुडकर, अनिल तिडके, वासुदेव, श्याम सेवतकर, अनिल पपड़कर, अशोक बाथरे, शशि जांगरे, लक्ष्मीनारायण, गुड्डू, शैलेश बाथरी, रमेश, कुण्डली कालेलकर, ललित गाडगे, गयाप्रसाद बाथरी, कैलाश, रामरतन तायवाडे, दशरथ मडुराने, जसपाल, दिनेश, नरेंद्र, सुधीर सोलंकी, संजीव, रामस्वरूप, मधु, सुनील मोंखेडे, श्रावण, मनोज उमरे, बसंत, रवींद्र मालवीय, विनोद, मनमोहन बुंदेले, सुनील मुदाफले, सुनील पराड़कर, रूपेश, प्रभात, मनीष, रिंकु, अंबिका प्रसाद पटने, गजेन्द्र बाबसे, राजेश तावरे, अजय खेडले, राजा कटारे, रमेश सिंगरकर, शुभम, मोनू, दिनु, मनोज कनौजिया सिसोदिया सहित अनेक समाजजनों ने बधाई दी।