बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कला क्षेत्र में एशिया का शीर्ष विश्वविद्यालय इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ छग के परीक्षा परिणाम घोषित हुए हैं। इस विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त अनहद कला संगीत शिक्षा समिति के प्रशिक्षार्थी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 

संस्था प्रमुख दिलीप रावत ने बताया कि क्लासिकल गायन, तबला, कथक, सुगम संगीत की परीक्षाएं आयोजित की गई थी जिसमें संस्था का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। श्री रावत ने बताया कि संस्था को प्रख्यात विश्वविद्यालय खैरागढ़ से मान्यता मिलने के बाद यह पहली बार परीक्षा आयोजित की गई है। जिसमें 60 बच्चों से हिस्सा लिया और सभी उत्तीर्ण हुए और 15 मेरिट सूची में आए। बच्चों की इस उपलब्धि पर संस्था स्टाफ, ईष्ट मित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।

- - संगीत में इन्होने किया नाम रोशन...

हाल में ही घोषित नतीजों में गायन में मनीषा करोचे, हर्षील पाल, आदित्य सिंह ठाकुर, अर्नव प्रधान, सृष्टि त्रिवेदी, सुर्यांश जैन, महेन्द्र गीद, हिमांशु ठाकुर, राहुल बोखारे, सौरभ चौकिकर, चेतन्य सिंह मानकर, मौली बोथरा, तबले में प्रथम दक्ष मालवीय, ओमपुरी गोस्वामी, वैभव गंगारे, रूद्र खोडक़े, कलेश धोटे, गौरिक श्रीवास्तव, गीतांजली में शंख जायसवाल, रोहित विश्वकर्मा, आदर्श हिंगवे, चन्द्रगोपाल सरले, कथक नृत्य में प्राची गावंडे का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 24 जुलाई 2025