बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा।  कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदातें सामने आ रही है और जो बड़े मशरूखे वाली चोरी की वारदात रहती है उनमें सामान्य तौर पर खुलासा ही नहीं होता है। बताया गया कि नंदीखेड़ा के पास शिवलोक सिटी में गत दिनों दिनदहाड़े 6 लाख की चोरी हो गई। इसके अलावा खकरा जामठी में भी करीब ढाई लाख की चोरी सामने आ रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस जुएं, सट्टे पर अंकुश नहीं लगा पा रही, इससे आम लोगों को इससे लेनादेना नहीं है, लेकिन इस तरह से चोरी की वारदातें हो रही है उससे आम लोगों का पुलिस से भरोसा उठ रहा है और नाराजगी बढ़ रही है। शिवलोक सिटी निवासी अनिल यादव ने बताया कि वे एक दवा कंपनी में एमआर है और अपने परिवार के साथ शिवलोक सिटी में निवास करते है। 14 जुलाई को उनकी पत्नि बच्चों को छोडऩे सुबह 10 बजे आरडी स्कूल चली गई। वहीं वे अपनी सास को लेकर 10 बजकर 50 मिनट पर घर से निकले सास को जिला अस्पताल छोड़ा और वे अपने काम पर निकल गए। इसी दौरान बच्चों को छोडक़र उनकी पत्नि भी उनकी सास के पास जिला अस्पताल पहुंच गई। जिला अस्पताल से फुरसत होने के बाद वे स्कूल से बच्चों को लेकर करीब दोपहर डेढ़ बजे घर पहुंचे तो घर का मेन गेट का ताला टूटा था और अंदर के भी ताले टूटे थे। उन्होंने बताया कि घर में करीब 1 लाख रूपए नगद और 8 दिन पहले ही गोल्ड फाईनेंस से लाए गए करीब 5 लाख के जेवर जिसमें गले का हार, सोने की अंगूठी, चेन, 11 चांदी के सिक्के, पायल आदि जेवर चोरी जा चुके थे। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है। उन्होंने बताया कि यह चोरी मात्र ढाई घंटे में घर सूना रहने पर दिनदहाड़े हुई है। 

- खकरा जामठी में सूने घर में ताला तोडक़र घुसे चोर करीब ढाई लाख रूपए के जेवर और नगदी ले गए, एफआईआर के एक हफ्ते बाद अब कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर विवेचना करने पहुंची...
खकरा जामठी निवासी नादिरा पति अब्दुल हफीस उर्म 62 वर्ष 21 जुलाई को घर में ताला लगाकर इलाज कराने के लिए अमरावती गई हुई थी जो 25 जुलाई को उनके पड़ोस में ही रहने वाले भाई जमील अहमद ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए है। जब उन्होंने आकर देखा तो अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखे हुए 15 हजार रूपए नगद और करीब दो लाख से अधिक के पुराने सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। उन्होंने बैतूल कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। उसके बाद शनिवार को दो पुलिसकर्मी विवेचना करने पहुंचे। घटना मेंं चोर घूसते हुए सीसीटीवी में भी कैद हुए है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 अगस्त 2025