बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल शहर में चोरी का सिलसिला रूक नहीं रहा है। शहर के उदय परिसर क्षेत्र में तीन मकान सहित गंज थाने के ठीक सामने मंदिर और उससे लगे पानठेले को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। विनोद पवार ने बताया कि  उसका शिव मंदिर के बाजू में गंज थाने के सामने पानठेले है और वह पारिवारिक कार्यक्रम के चलते बाहर गया था और उसने पानठेला नहंी खोला। जब वह बुधवार को पानठेला खोलने पहुंचा था दोनों ताले टूटे हुए थे। वहीं सामने के किराना दुकान संचालक ने बताया कि सोमवार की रात को ही शिव मंदिर और दानपेटी के ताले टूटे हुए थे और उसी दिन पानठेले के ताले टूटे। उसका कहना है कि उसके पानठेले से 500 से 600 रूपए चिल्लर सहित और दानपेटी से भी रकम लेकर गए है। वहीं चोरी की घटना स्टेट बैंक के एटीएम में कैद भी हुई है। वहीं सदर में उदय परिसर में प्रवीण लोखंडे और प्रवीण मोरखड़े के निवास से दो बाईक चोरी गई है। वहीं नीलकंठ मालवीय के सूने आवास से जेवर चोरी गए है। नीलकंठ अपने रिश्तेदार के घर काजली गए थे और लौटकर आए तो ताला टूटा हुआ था। उनके यहां से जेवर चोरी गए है। यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस चोरी में नकाबपोश चोरी करते हुए नजर आ रहे है। जिस तरह से चोरियां हो रही है, उससे पुलिसिंग पर गंभीर सवाल है।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 29 फ़रवरी 2024