भोपाल । अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा 17 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली  है। हर दिन तीन शिफ्ट में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहली बार अग्निवीर भर्ती में पहले लिखित परीक्षा होने जा रही है। इसका शेड्यूल जारी हो चुका है।  भारतीय सेना में भर्ती के लिए आनलाइन लिखित परीक्षा 8 दिन चलेगी, इसके लिए ग्वालियर में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि ग्वालियर के सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत सागर में भी एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हर दिन तीन शिफ्ट में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहली बार अग्निवीर भर्ती में पहले लिखित परीक्षा होने जा रही है। इसका शेड्यूल जारी हो चुका है। पहले चरण में 17 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच परीक्षा होगी, जबकि दूसरे चरण में 24 से 26 अप्रैल के बीच परीक्षा होगी। ग्वालियर में चितौरा रोड स्थित भारतीय विद्या मंदिर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहली शिफ्ट सुगह 8.30 से 9.30 बजे, दूसरी शिफ्ट सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे और तीसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत इमेल पर भेजा जा रहा है। परीक्षार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। भारतीय सेना की ओर से एडवायजरी जारी हुई है, जिसमें परीक्षार्थियों को दलालों से सावधान रहने के लिए अलर्ट किया गया है। कई दलाल सक्रिय हो गए हैं, जो परीक्षा में पास कराने का झांसा दे रहे हैं।  भारतीय सेना की ओर से परीक्षार्थियों को ऐसे दलालों से सावधान रहने की अपील की गई है, ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे।