भोपाल ।    मंदसौर विधानसभा क्षेत्र समेत जिले में एनडीपीएस के झूठे केस दर्ज करने और अवैध वसूली करने की शिकायतें लगातार आ रही हैं। जिले समेत मंदसौर विधानसभा में एनडीपीएस के मामलों और कई केस में पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार संदेह किया जाता रहा है। जिले में अफीम उत्पादक किसानों और लोगों पर झूठे केस बनाने की शिकायतों को लेकर मंदसौर विधायक विपिन जैन ने विधानसभा में सवाल उठाए। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से  शिकायतों के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के लिए। विधायक जैन ने प्रश्न करते हुए कहा कि यह सर्वविदित है कि मंदसौर जिला अफीम उत्पादकता के मामले में मध्यप्रदेश में श्रेष्ठ स्थान पर है। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र समेत जिले में एनडीपीएस के झूठे केस दर्ज करने और अवैध वसूली करने की शिकायतें लगातार आ रही हैं। 

विधायक जैन के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इस संबंध में 146 शिकायत प्राप्त हुई हैं, 15 से अधिक पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया गया है। बात दें कि मंदसौर जिले में आए दिन मादक पदार्थों और एनडीपीएस के झुटे प्रकरणों को लेकर उत्पादक किसानों द्वारा शिकायतें दर्ज कराकर असंतोष व्यक्त किया गया है। पिछले दिनों मंदसौर जिले के ग्राम बाजखेड़ी निवासी युवक की आत्महत्या के बाद नाहरगढ़ थाने का घेराव कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी। हजारों की संख्या में थाने पहुंचे ग्रामीणों ने रुपयों के लेनदेन से प्रताड़ित होकर युवक के आत्महत्या करने की बात कही थी।  विधायक जैन ने जिले समेत मंदसौर विधानसभा में दर्ज हो रहे एनडीपीएस के झूठे प्रकरणों को गंभीरता से लिया है। उन्होनें मंदसौर में मादक पदार्थों के लेनदेन संबंधी मामले बढ़ने और निर्दोष व्यक्तियों को झूठे केस में फंसाने के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने की मांग की है।