(शाहपुर) एमआरपी से ज्यादा में बेची जा रही शराब और आबकारी अधिकारी जानबूझकर मौन
शाहपुर (हेडलाइन)/अंकुश मिश्रा। बैतूल जिले के शाहपुर में अंग्रेजी शराब दुकान में कर्मचारियों की मनमानी से सुराप्रेमियों में आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा है। शाहपुर, मोतीढ़ाना, भौंरा में शराब दुकान में निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर खुलेआम शराब बेची जा रही है। इतना ही नहीं मदिरा प्रेमी अगर बिल की मांग करते हैं तो कर्मचारी तू-तू मैं-मैं पर उतारू हो जाते हैं। सेल्स मैनेजर से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मैनेजर की मनमानी से जहां कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं तो वहीं ग्राहक परेशान हैं। इस संबंध में सुराप्रेमियो से पड़ताल कि तो उन्होंने बताया कि जिस हंटर कंपनी की बियर पर एमआरपी 150 रूपये है तो वहीं ठेकेदार द्वारा 180 रूपए में बेची जा रही है शराब का मूल्य 120 रुपए है उसे कर्मचारियों द्वारा बिना बिल के 150 रुपए में बेचा जा रहा है। 140 रुपए वाली शराब को 180 रुपए में बेचा जा रहा है। ग्राहकों से निर्धारित मूल्य से अधिक दाम लिया जा रहा है। बिल की मांग करने पर दुत्तकार कर भगा देते हैं। शराब नहीं देने की बात कही जाती है। ऐसे में जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना समझ से परे है। कुछ सुराप्रेमियों दबी जुबान में ने बताया कि यह सिर्फ आज की बात नहीं है। निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शाहपुर, भौंरा,पाढऱ में अग्रेजी शराब दुकान पर बेची जा रही है। ग्राहकों ने बताया कि वे कई बार इसके लिए कर्मचारियों से विरोध जता चुके, लेकिन उनके द्वारा कहा जाता है कि लेना है तो लो वर्ना खिसक जाओ, रेट बढ़ गया है, निर्धारित दाम में अधिक में देंगे। ऐसे में जब बिल की मांग की जाती है तो नहीं दिया जाता है। ग्राहकों ने बताया कि आखिर वे कहें भी तो किससे कहें, इस मामले में तो कोई सुनने वाला अफसर ही नहीं है।
अंकुश मिश्रा हेडलाइन शाहपुर 01 मार्च 2024