अप्रैल से महंगा हो जाएगा टीवी खरीदना!
नई दिल्ली । टेलीविजन का पैनल बनाने में उपयोगी ओपन सेल के भाव बढ़ने के कारण कंपनियां टीवी के दाम 10 फीसदी बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं ताकि लागत का बोझ कुछ कम हो सके। महामारी के बाद से ही कंपनी को कीमतों में वृद्धि की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और पिछले एक साल में ओपन सेल की कीमतें लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। यही देखकर टीवी पैनल बनाने वाली कंपनियां अप्रैल से दाम 10 फीसदी बढ़ाने की तैयारी में हैं। ओपन सेल टेलीविजन का प्रमुख हिस्सा होता है और उत्पादन पर होने वाले कुल खर्च में 60-65 फीसदी हिस्सेदारी इसी की होती है। इसका सबसे ज्यादा उत्पादन चीन की 4-5 कंपनियां करती हैं और ओपन सेल के दाम भी अपनी मर्जी से ही तय करती हैं। इसका दाम पिछले साल अगस्त में भी काफी बढ़ गया था लेकिन उत्पादक कंपनियों ने दाम घटाए तो इनमें कुछ नरमी आई थी।