- निर्माल्य रथ का भी लगातार दो वर्षों से किया जा रहा सफलतापूर्वक परिचालन


बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । मंगलवार 30 अप्रैल को आर एस. के. ग्रुप द्वारा उनके निवास स्थान टैगोर वार्ड में जहां विगत 29.04.2024 से राम कथा भी हो रही है, वहीं वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । आर.एस. के. ग्रुप के युवा उद्यमशील समाजसेवी अमर सिंह किलेदार (आशु भैय्या) के जन्म दिन पर विगत 10 वर्षों से लगातार इसी प्रकार रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए मानव सेवा में बहुमूल्य सहयोग दिया जा रहा है। किलेदार परिवार का सुविचार है कि शिविर में किये गये रक्तदान से किसी भी व्यक्ति के अमूल्य जीवन की रक्षा की जा सकती है। अत: जनसामान्य को भी रक्तदान हेतु प्रेरित होना चाहिए। कोरोना वैश्विक महामारी की कठिन परिस्थितियों में भी अमर सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया था। परिवार का प्रयास है कि यह पुन्य कार्य अनवरत जारी रहे।
आज सर्वप्रथम परिवार के प्रमुख सदस्य राजा ठाकुर की पत्नी श्रीमती कुसुम किलेदार एवं परिवार की बहु बेटियों ने रामकथा में आये हुए अतिथियो के साथ रक्तदान किया। इसके पश्चात आर.एस. के. ग्रुप के समस्त सहयोगी स्टाफ द्वारा रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियो, अधिकारियो, वरिष्ठ पत्रकारो, गणमान्य नागरिको, चिकित्सको अधिवक्ताओ, इंजीनियर्स एवं रक्तदाताओं ने उपस्थित होकर आर.एस.के. परिवार का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में शिखा परिहार, श्रद्धा दिखित, रूधी ठाकुर, सोनाली सिंह, पारस सुर्यवंशी, श्री पाल पावरे, प्रियांश सिंह तोमर, कौशल भारत, सोयब कपुरे, शुभम माकोडे, रामदयाल पवार, मीनू परिहार, राहूल भुमरकर, सागर चोपडे, सत्येन्द्र कुमार साहू अनिल मोहबे, अनिल यादव, शिल्पा परिहार, महावीर छाछेड़, प्रवीन पवार, रितेश मोहबे, दर्शन आकरे, शुलभ कुमरे, मुकुन्द देशमुख, कमलेश यादव, विजय भानरे, शुभम वागद्रे, युवराज सिंह परिहार, सरस्वती मोहवे, धनराज ठाकरे, पंजाब बारस्कर, सुनील दुबे, शुभव गावंडे, उमेश नरवरे, चन्द्रप्रकाश साहू, मयुर बावनकर, रूपेश राठौर, लोकेश पवार, आर के शर्मा गौरव नागले, दिलीप मालवी, अवी फरतोड़े ने भाग लिया।
अमर सिंह किलेदार द्वारा पिछले एक वर्ष से नगर में निर्माल्य रथ का सफल संचालन करते हुए शहर को प्रदूषण मुक्त करने का प्रयास जारी है।
किलेदार परिवार ने सभी उपस्थित रक्तदाताओ,  सहयोगियो, चिकित्सको का आभार भी व्यक्त किया।
रामकथा में व्यास पीठ पर आसीन पंडित निर्मल कुमार शुक्ल मानस मर्मज्ञ द्वारा रक्तदाताओ की भूरी - भूरी प्रशंसा की एवं अमर सिंह किलेदार को इसी प्रकार समाज सेवा करते रहने का शुभार्शीवाद प्रदान किया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 अप्रैल 2024