(बैतूल) @ ऑफ़ द रिकॉर्ड : गब्बर, गोलू का कहना कि हमारे साथ रोंटाई हो गई, अब हरभजन का भी बंद कराओ

बैतूल(हेडलाइन)। इन दिनों जुआं ही जुआं खिलवाने वालों में सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है! जिनका जुआं बंद हो गया है, उनका कहना है कि उनके साथ रोंटाई हो रही है, जब उनका बंद करा दिया तो टेमनी भयावाड़ी में हरभजन को क्यों चल रहा है? गोलू और गब्बर का कहना है कि उनका जुआं बंद होने से हरभजन की दुकान पर उनके परमानेंट खिलाड़ी सेट हो जाएंगे? पूरे जिले के जुआं खिलवाने वालों में गोलू और गब्बर का यह दर्द चर्चा का विषय बना हुआ है? बताया गया कि गोलू और गब्बर भी बैतूल थाना क्षेत्र से दूर दूसरे ठिकाने ढूंढ रहे है। वहीं चूनालोमा में जो लोग जुआं चला रहे थे वे सांईखेड़ा थाना तरफ शिफ्ट हो गए है और इसकी जानकारी भी उन्होंने जुआं खेलने वालों के बीच प्रसारित करवा दी है! पूरे जिले में जुआं और सट्टा जमकर चल रहा है? भाजपा के जनप्रतिनिधि भी परेशान है कि यह सब हो क्या रहा है? इधर पुलिस कप्तान भी समझ नहीं पा रहे होंगे कि उनके थानेदारों को इस ठंड के मौसम में जुआं प्रेम क्यों बढ़ गया!
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 24 दिसम्बर 2024