(बैतूल) नलजल योजना की बदहाली के हर पाईंट पर प्रभारी मंत्री ने पीएचई और जल निगम के अफसरों की खड़ी की खाट , - अफसरों को शुद्ध हिन्दी में समझाया कि अपना सिस्टम सुधार लो

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। नलजल योजनाओं की बदहाली को लेकर राष्ट्रीय दिव्य दुनिया ने जो पोल खोल अभियान शुरू किया था उसकी वजह से जनप्रतिनिधियों ने भी इसे अपनी प्रथम प्राथमिकता में लिया है। बुधवार को आमला विधानसभा की समीक्षा में पीएचई और जल निगम के अधिकारियों की खिंचाई हुई वहीं गुरूवार को जिला स्तर की समीक्षा में मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख और गंगाबाई उईके सहित जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार और उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे ने भी नलजल योजनाओं की स्थिति को लेकर सवालों की झड़ी लगा दी? नतीजा यह रहा कि समूह नलजल योजना वाले जल निगम और एकल नलजल योजना वाले पीएचई विभाग के अधिकारी बगले झांकते हुए नजर आए? वहीं प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मिल रहे इस फीडबैक को लेकर पीएचई और जल निगम के अधिकारियों को शुद्ध हिन्दी में समझाया कि अपना तौर तरीका सुधार ले, काम गुणवत्तापूर्वक होना चाहिए।
वहीं उन्होंने अधूरी पड़ी नलजल योजनाओं को लेकर भी कहा कि बहानेबाजी नहीं चलेगी। इसके अलावा जो ठेकेदार नलजल योजनाओं का काम ठीक से नहीं कर रहे है उन पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है। मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने बताया कि उन्होंने समूह और एकल नलजल योजनाओं को लेकर जो स्थितियां है उसे बिंदुवार उठाया और प्रभारी मंत्री ने इस पर कहा कि हर बिंदु के आधार पर जांच कर विधायक को अवगत कराए। वहीं बैठक में जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में निर्माणाधीन विभिन्न जलाशयों की प्रगति पर भी प्रभारी संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने कहा है कि काम तेज गति से हो और योजनाएं समय पर पूरी कराएं। प्रभारी मंत्री की बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी सरकारी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश को लेकर अभियान चलाए, क्योंकि सरकारी स्कूल ही सर्वश्रेष्ठ है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 अप्रैल 2025