बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिले में जल जीवन मिशन के तहत जो नलजल योजनाओं का काम हो रहा है, इसको लेकर जनप्रतिनिधियों की नाराजगी अलग-अलग मौके पर सामने आती है। ऐसा ही कुछ प्रभारी मंत्री के साथ समीक्षा बैठक में भी देखने में आया। मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख और घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उईके ने नलजल योजना की पाईप लाईन बिछाए जाने के लिए सीमेंट कांक्रीट की सडक़ों को क्षतिग्रस्त करने और उसे सही तरीके से मेंटेन ना करने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि विशेषकर जल निगम द्वारा इस मामले में खुली लापरवाही की जा रही है। जगह-जगह सडक़ें बर्बाद कर दी गई है। इन सडक़ों को व्यवस्थित तरीके से सुधार करना भी जरूरी नहीं समझा गया। इसके अलावा विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने नलजल योजनाओं के बोर सूख जाने पर भी प्रश्चचिन्ह लगाया और कहा कि आखिर नलजल योजना के बोर इतने जल्दी सूख क्यों रहे है? वहीं उन्होंने जल निगम को लेकर बताया कि इसके अधिकारी पहले टंकी बनाते है, पाईप लाईन बिछाते है और इसके बाद जल स्त्रोत की खोजबीन करते है। जल स्त्रोत दूर स्थान पर बनाया जाता है। इससे भी समस्या पैदा होती है। वहीं उन्होंने स्टेण्ड पोस्ट की क्वालिटी का भी मामला उठाया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने भी नलजल योजनाओं में सडक़ें खराब होने और उन्हें व्यवस्थित तरीके से दुरूस्त न करने का मसला उठाया था। उन्होंने नलजल योजना के बिजली बिल को लेकर भी कहा कि इसकी वजह से भी नलजल योजना के बंद होने का खतरा रहता है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 अप्रैल 2025