बदल गई Air India की यात्रा नीति, अब अफसरों की ‘लक्ज़री उड़ान’ खत्म
एयर इंडिया ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक नई पॉलिसी बनाई है। इस पॉलिसी के तहत 1 अप्रैल से इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन ने प्रीमियम सीटों को बुक करने वाले ग्राहकों के लिए यह फैसला किया है। दरअसल, एयरलाइन के कर्मचारियों को बिजनेस क्लास में सफर करने की इजाजत थी, लेकिन अब कर्मचारियों को प्रीमियम इकॉनमी या बिजनेस क्लास में अपग्रेड करने की इजाजत कुछ शर्तों के साथ दी जाएगी। बिजनेस क्लास का टिकट देने से पहले यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी यात्रियों को सीटें मिल सकें, इसके बाद ही एयरलाइन स्टाफ को अपग्रेड की सुविधा दी जाएगी।
एयर इंडिया ने बदला नियम
एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए नई यात्रा पॉलिसी बनाई है। इस पॉलिसी के तहत कंपनी के CEO, सीनियर अधिकारी और सीनियर कमांडर भी इकोनॉमी क्लास में यात्रा करेंगे। एयरलाइन के इस बदलाव को स्टेप्स में लागू किया जाएगा। 1 अप्रैल से टॉप मैनेजमेंट (वाइस प्रेसिडेंट और उससे ऊपर के अधिकारी) के लिए इकोनॉमी क्लास में सफर शुरू हो गया है। जबकि, 1 जून से सीनियर कमांडरों पर इस नियम को लागू किया जाएगा। इसके पहले ड्यूटी पर यात्रा करने वाले कर्मचारी घरेलू उड़ानों में भी बिजनेस क्लास में सफर कर सकते थे, लेकिन अब इसको कुछ ही परिस्थितियों के लिए लागू किया जाएगा।
क्यों बदला नियम?
हाल के दिनों में प्रीमियम या बिजनेस क्लास सीटों की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यात्रियों की मांग को देखते हुए ही इस नए नियम को लागू करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा, ये फैसला सर्विस और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एयर इंडिया की कोशिश का एक हिस्सा है। इसके साथ ही एयरलाइन ने प्रीमियम क्लास सीटों की संख्या को भी बढ़ाने का ऐलान किया है। वर्तमान में एयरलाइन के A320 नैरो-बॉडी विमानों में हर हफ्ते 50,000 प्रीमियम इकोनॉमी सीटें उपलब्ध रहती हैं।