बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। शाहपुर और चोपना का रेस्ट हाउस अब पर्यटन विभाग को दे दिया गया है। पर्यटन विभाग इन रेस्ट हाउस की बिल्डिंग को हैण्डओवर लेता, इसके पहले ही पीडब्ल्यूडी वहां के सामान को निकालने में जुटी हुई है और इसमें भी गोलमाल नजर आ रहा है? गोलमाल का खुलासा इस बात से होता है कि बुधवार को शाहपुर रेस्ट हाउस से पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर हरिओम परमार ने वहां रखा सामान निकलवाना शुरू कर दिया और यहां करीब 62 प्रोफाईल टीन शीट और लोहे के 58 एंगल निकाले गए? गुरूवार को यह सामग्री बैतूल स्थित पीडब्ल्यूडी के स्टोर में जमा करने भेजी गई। इस सामग्री में बेकाम कबाड़ा था, लेकिन निकाले गए 62 टीन और 58 लोहे के एंगल नदारद थे।
मामला इतना सीधा भी नहीं इसमें कई पेंच है। जैसे बुधवार को पूरा मटेरियल निकालकर भौंरा भेजा गया और शाहपुर के तिवारी धर्मकांटे पर इसका वजन भी कराया गया। यह सामग्री पिकअप वाहन से भौंरा भेजी गई। इसी दौरान किसी ने इस संबंध में सब इंजीनियर हरिओम परमार और प्रभारी कार्यपालन यंत्री प्रीति पटेल से सवाल जवाब करना शुरू कर दिया। प्रीति पटेल ने कोर्ई जवाब दिए गए बगैर फोन काट दिया था। इसके बाद गुरूवार को सामग्री स्टोर में बैतूल जमा करने भेजी गई। इसमें पानी की दो टंकियां, दो हाथठेले, एक लोहे का स्ट्रक्चर, वेस्टर्न टायलेट सीट शामिल है, लेकिन जो प्रोफाईल टीन और उनको लगाने वाले एंगल थे वह यह सामग्री में शामिल नहीं है। इसलिए कई तरह के सवाल उठ रहे है? 

- जिला अस्पताल के ढाई सौ प्रोफाईल टीन अब तक नहीं खोज पाई पुलिस...
इसी तरह जिला चिकित्सालय के कंडम घोषित बिल्डिंग से डिस्मेंटल के पहले ही करीब ढाई सौ प्रोफाईल टीन रातो रात गायब हो गए? इस मामले में डिस्मेंटल का ठेका लेने वालों ने बकायदा कलेक्टर-एसपी सहित कोतवाली में लिखित शिकायत की है। एक माह होने जा रहा है, लेकिन अभी तक इन टीन का सुराग नहीं लगा।

- इनका कहना...
आज टीन नहीं आए तो कल आ जाएंगे। वाहन नहीं मिलने के कारण नहीं ला पाए। पूरे टीन और एंगल लाकर जमा करा दिए जाएंगे। 
- हरिओम परमार,
 सब इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 18 अप्रैल 2025