नई दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में "छत्तीसगढ़ राज्य में नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा" हेतु बैठक आयोजित, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय हुए शामिल।

केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे समीक्षा

बैठक में अमित शाह छत्तीसगढ़ के सीएम, राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को तीनों नए कानूनों के क्रियान्वयन की प्रगति की निरंतर समीक्षा करने का निर्देश दे सकते हैं। बैठक में छत्तीसगढ़ में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फोरेंसिक से जुड़े विभिन्न नए प्रावधानों के क्रियान्वयन और मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

क्या कहते हैं सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात सुरक्षा बलों को हाईटेक तकनीक, उपकरणों से लैस करने और दीर्घकालिक रणनीतिक लाभ के लिए बुनियादी ढांचे के विकास में केंद्र का सहयोग मांग सकते हैं। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक और गृह मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।