(बैतूल) एसडीएम ने ग्रीन वैली कालोनी में दबिश तो दे दी पर ना प्रबंधन में ली गई और ना ही एफआईआर की गई , - हर तरफ एक ही सवाल... आखिर इतना सन्नाटा क्यों पसरा है भाई...

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल में एक ट्रेंड देखा जा रहा है कि प्रशासन अचानक ही किसी अवैध कालोनी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करता दिखाई देता है और यह कार्रवाई मीडिया की खूब सूर्खियां बनती है, लेकिन इसके बाद एक अजीब सा सन्नाटा पसर जाता है और फिर पता ही नहीं चलता कि प्रशासन की कार्रवाई से आखरी निचोड़ क्या निकला? ऐसा ही कुछ भारत भारती की ग्रीन वैली कालोनी के मामले में देखने में आ रहा है। यहां पर कलेक्टर के आदेश पर बैतूल एसडीएम दलबल सहित पहुंचे। मामला हर तरफ सूर्खियां बना, लेकिन उसके बाद से अब तक यह साफ नहीं हो पाया कि इस अवैध कालोनी में क्या लीगत एक्शन हुआ और इस कार्यवाही से आम लोगों को क्या फायदा होगा? मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया था कि कालोनाईजिंग के लिए इस कालोनी के कालोनाईजर के पास किसी भी तरह की वैद्य अनुमतियां नहीं है और यहां पर नागरिक सुविधाओं का भी अभाव है। अब सवाल यह है कि यह सब होने के बाद उक्त कालोनाईजर और उक्त कालोनी के मामले में किस तरह की और क्या कार्रवाई हुई, इसका कोई भी खुलासा किसी भी माध्यम से नहीं हो रहा है। पूर्व में भी अवैध कालोनियों के मामले में जो अधिकारिया ने छापे मारे, उसमें दावों के मुताबिक कुछ नहीं हुआ?
- क्या इस तरह की कार्रवाई की गई है...
1 - क्या उक्त कालोनाईजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में प्रतिवेदन दिया गया है?
2 - क्या उक्त कालोनी को प्रबंधन में लिए जाने के लिए आदेश जारी किए गए है?
3 - क्या उक्त कालोनी में प्लॉट की रजिस्ट्री पर रोक लगाए जाने के आदेश दिए गए है?
4 - क्या उक्त कालोनी को लेकर कोई अन्य एक्शन भी लिया गया है ?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 22 मई 2025