(बैतूल) तीनों सामान्य वन मंडल के डीएफओ के जवाब में भी स्पष्टता नहीं , - वन विभाग में जिनका तबादला हुआ उनको नहीं किया जा रहा है रिलीव

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। वन विभाग में वन वृत्त स्तर पर एक डिवीजन से दूसरे डिवीजन और डिवीजन स्तर पर एक रेंज से दूसरी रेंज में तबादले किए गए। इन तबादलों को लगभग 20 दिन से ज्यादा का समय होने जा रहा है, लेकिन जिन कर्मचारियों और अधिकारियों का तबादला किया गया था वे अभी भी अपनी पुरानी पोस्टिंग पर ही जमे हुए है। नई पोस्टिंग पर ज्वाईनिंग नहीं दे रहे है। अब इसके मकसद क्या है यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन दबी जुबान में भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगते है। वन वृत्त स्तर पर लगभग दो दर्जन अलग-अलग स्तर के कर्मचारी-अधिकारी के तबादले हुए, लेकिन जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार अधिकांश ने अपनी नई पोस्टिंग पर ज्वाईनिंग नहीं ली है। जबकि 17 जून को सीसीएफ ने जो आदेश जारी किए थे उसमें एक सप्ताह के अंदर ज्वाईनिंग के निर्देश दिए गए थे। इस स्थिति को लेकर जब तीनों सामान्य डिवीजन के डीएफओ से बात की गई तो उत्तर और पश्चिम वन मंडल के डीएफओ ने यह कहा कि अधिकांश को रिलीव कर दिया गया है, जबकि दक्षिण वन मंडल के डीएफओ का कहना था कि अभी वर्तमान में पौधरोपण के कारण रिलीव नहीं किया गया, लेकिन जैसे ही पौध रोपण हो जाएगा तो रिलीव कर दिया जाएगा। वैसे उत्तर और पश्चिम के डीएफओ ने अपने जवाब में यह नहीं स्पष्ट किया कि किन-किन को रिलीव किया गया और किनको नहीं?
- समीक्षा करने आज आ रहे कमिश्रर को उन रीडर की रिलिविंग भी पूछना चाहिए जिनके तबादले को एक माह से अधिक का समय होना जा रहा है...
कमिश्रर के आदेश पर करीब एक माह पहले बैतूल तहसील और एसडीएम कार्यालय, मुलताई तहसील और एसडीएम कार्यालय सहित एडीएम कार्यालय के रीडर के तबादले के आदेश कलेक्टर ने जारी किए थे, लेकिन जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार इनमें से कोई भी अपनी नई पोस्टिंग पर ज्वाईन नहीं हुआ है। सब तबादले के पूर्व की पोस्टिंग पर ही काम कर रहे है। अब ऐसे में कमिश्रर जो कि शुक्रवार को राजस्व सहित अन्य विभागों की समीक्षा करेंगे तो उन्हें तबादले और रिलिविंग पर भी समीक्षा करनी चाहिए। वजह यह है कि तबादले कर दिए गए है लेकिन रिलिविंग को लेकर मनमानी देखने में आ रही है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 जुलाई 2025