भोपाल । विन विभाग की टीम ने कूनो सेंक्चुरी में शिकार करने के लिए आए 10 शिकारियों को गिरफ्तार किया है। ये शिकारी श्योपुर सहित गुना, राजस्थान के हैं। वन विभाग ने शिकारियों से शिकार करने के लिए लाए गए हथियार भी बरामद हुए हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक वन परिक्षेत्र कराहल करियादेह के आरक्षित वनक्षेत्र में अवैध कटाई कर अतिक्रमण करने एवं अवैध शिकार का प्रयास करने वाले 10 शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से 2 नग कुल्हाड़ी एवं वन्य पक्षियो का शिकार करने हेतु गोफन व शिकार हेतु वनक्षेत्र में लगाये गये 5 फंदे जप्त किये। सभी शिकारियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पकड़े गए आरोपितों में लालजी पुत्र धूलिया पटेलिया उम्र 80 वर्ष ग्राम सलैयाराय तह बमौरी जिला गुना, रामसिंह पुत्र तेजिया भील, उम्र 53 वर्ष ग्राम हाडौता, जिला बारां, हाबू पुत्र मधु भिलाला, उम्र 32 वर्ष ग्राम मरेठा कराहल, जिला श्योपुर, बासू पुत्र किशना भील, उम्र 45 वर्ष ग्राम रानीपुरा, जिला बारा, शेखू पुत्र रणसिंह भिलाला, उम्र 40 वर्ष ग्राम गोपालपुरा गुना, मगन पुत्र छगन भिलाला उम्र 35 वर्ष ग्राम मदनपुर, भूरसिंह पुत्र रीछो भिलाला उम्र 55 वर्ष ग्राम सेमरा जिला बारां, सुरेश पुत्र नवलसिंह मिलाला उम्र 44 वर्ष ग्राम देवरी तह, शाहबाद, जिला बारां, खेमला पुत्र धन्ना पटेलिया, उम्र 58 वर्ष ग्राम कलेसरी तह, गुना जिला गुना, प्रेमा पुत्र कोदर पटेलिया उम्र 75 वर्ष ग्राम डोंगरी गुना हैं।