पेरिस । फ्रांस की राजधानी पेरिस के सब-अर्बन एरिया नेन्तेरे में 17 साल के लडक़े नाहेल को ट्रैफिक सिग्नल पर न रुकने के बाद पुलिस ने गोली मार दी। इस घटना के बाद से फ्रांस में हिंसा जारी है। सैकड़ों लोग बुधवार देर रात से पेरिस की सडक़ों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई बिल्डिंग और कारों में आग लगा दी और पुलिस पर भी पटाखे फेंके। पुलिस ने गोली चलाने वाले अफसर को हिरासत में लिया है। फ्रांस की इंटीरियर मिनिस्ट्री ने 2 हजार पुलिसकर्मियों को सडक़ों पर तैनात कर दिया है। अब तक 150 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।