भोपाल । जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए कुल 96 प्रत्याशी मैदान में थे।मतदान समाप्ति के साथ ही इनका भविष्य भी दो हजार 49 ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है।जिनमें जिले के 20 लाख 87 हजार 32 मतदाताओं में से 13 लाख 89 हजार 785 मतदाताओं ने मतदान किया है।इन सभी ईवीएम मशीनों को मतदान दलों द्वारा शुक्रवार रात को लाल परेड मैदान वापस लाया गया। जहां से ईवीएम जिला जेल में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दी गई हैं।बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी सहित अन्य सभी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
माक पोल के समय बदली गईं ईवीएम मशीनें
सभी दो हजार 49 मतदान केंद्रों पर सुबह साढ़े पांच बजे माक पोल हुआ। इस दौरान 22 बैलट यूनिट, आठ कंट्रोल यूनिट और 16 वीवीपेट मशीनों को बदला गया।इसके बाद सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और रात आठ बजे तक संपन्न हुई।वहीं मतदान के दौरान भी मशीनों में तकनीकि खराबी आई तो पांच बैलट यूनिट, पांच कंट्रोल यूनिट और सात वीपीपेट को बदला गया।इस तरह कुल 27 बैलट यूनिट, 13 कंट्रोल यूनिट और 23 वीवपेट मशीनें बदली गई हैं।बता दें कि मतदान के लिए कुल 2049 ईवीएम और वीवीपेट मशीनें थी।इनके लिए 20 -20 प्रतिशत बैलट और कंट्रोल यूनिट एवं 30 प्रतिशत वीवीपेट मशीन रिजर्व रखी गईं थी।
पर्ची के लिए भटकते दिखाई दिए मतदाता
विधानसभा चुनाव के लिए 20 लाख 87 हजार 32 मतदाता पर्ची निर्वाचन कार्यालय द्वारा घर-घर बीएलओ के माध्यम से वितरित कराई गई थीं।इसके बाद भी मतदान के दौरान केंद्रों पर मतदाता पर्ची के लिए भटकते हुए दिखाई दिए।हालांकि यहां मौजूद बीएलओ द्वारा मतदाताओं को समय पर पर्चियां उपलब्ध करा दी गई थी।