भोपाल । पीथमपुर के आसपास सभी औद्योगिक क्षेत्र  में नए उद्योगों के लिए कोई जगह नहीं बची है। सभी इंडस्ट्रियल पार्क लगभग फुल हो चुके हैं। इसलिए अब एमपीआईडीसी बनाम  औद्योगिक विकास निगम इंदौर नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने जा रहा है। यह नया औद्योगिक क्षेत्र 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार  474 करोड़ 92 लाख  रुपये की लागत से  586 हेक्टेयर में नई स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने का मास्टर प्लान लगभग 5 साल पहले से तैयार किया जा रहा था।  इस  इंस्ट्रियल टाउनशिप में सड़क, बिजली, पानी सम्बन्धित विकास  कार्यों के लिए   मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास केन्द्र द्वारा टेंडर जारी किये जा चुके हैं। इस इंस्ट्रियल टाउनशिप  यानी पीथमपुर सेवन का विकास दो चरणों में किया जायेगा। इस नए औद्योगिक क्षेत्र में सम्भवत:  10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है। अधिकारियों का दावा है कि  25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।  एमपीआईडीसी  के अनुसार इसमें 400 से ज्यादा  छोटे-बड़े भूखंड  उद्योगों को आवंटित किए जाएंगे। कई उद्योगों ने तो अभी से आवेदन भी दे दिए हैं।  इसमे  लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों के लिए न्यूनतम 10 हजार स्क्वेयर फीट तक के भी भूखंड विकसित किए जा रहे हैं।  स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप  जहां बनाया जा रहा है, उसमें रण बिल्लौद, काली बिल्लौद, अम्बापुरा, सलमपुर बजरंगपुरा और बेटमाखुर्द की लगभग 586 हेक्टयर निजी व सरकारी  जमीने शामिल  हैं । जिन जमीन मालिकों से ये जमीनें ली जाएंगी, जिसमें 20 फीसदी नकद मुआवजा और 80 फीसदी मुआवजे के बदले विकसित भूखंड दिए जाएंगे। इस टाउनशिप में उद्योग के अलावा आवासीय, व्यावसायिक, सहित  ग्रीन झोन के अलावा सामुदायिक सुविधाएं, जिनमें पार्किंग, स्कूल, हेल्थ सेंटर, सॉलिड  वेस्ट, प्रोसेसिंग सुविधा, विद्युत स्टेशन, लॉजिस्टिंग, वेयर हाउसिंग सम्बन्धित निर्माण भी किये जायेंगे।