देश में कोरोना के 7,231 नए मामले
कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामले 10 हजार से नीचे पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 7,231 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 5,439 नए संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही कोरोना की संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 10,828 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब पूरे देश में 64,667 सक्रिय मामले हैं। वहीं मंगलवार तक 65,732 सक्रिय मरीज दर्ज किए गए थे। इसके अलावा कोरोना से होने वाली कुल मौतों की आंकड़ा 52,7874 पहुंच गया है। देश में कोरोना के कारण एक दिन में 45 नई मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें केरल के 10 पुराने मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.15 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 98.67 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 मामलों की संख्या में 1,065 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है।