नई दिल्ली। शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है और इस तेजी में आप निवेश करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर जरूर गौर करें। देश की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने जुलाई के महीने में 5 चुनिंदा शेयरों पर खरीदी की राय दी है। इनमें ऑटो, मेटल, बैंक और टेलिकॉम कंपनी के लार्जकैप शेयर शामिल हैं।

दरअसल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने एम एंड एम, निवा बुपा, जिंदल स्टैनलेस, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों पर टारगेट प्राइस भी शेयर किए हैं।

M&M शेयर

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने देश की दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के बिजनेस पर अपना नजरिया रखा। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास 2030 तक मजबूत प्रोडक्ट पाइपलाइन है।

इसके अलावा, इस ऑटो कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 में यूवी इंडस्ट्री में बेहतर प्रदर्शन होगा, जो थार रॉक्स, xuv 3xo और नए इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल के चलते होगा। वहीं, ट्रैक्टर के मामले में अनुकूल ग्रामीण रिकवरी से कंपनी को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। एम एंड एम के शेयरों का मौजूदा भाव 3176 रुपये है और ब्रोकरेज फर्म ने इस पर 3482 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Niva Bupa शेयर

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा पर भी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदी की राय दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में लगातार वृद्धि के कारण इंश्योरेंस बिजनेस में मजबूती आ रही है। कंपनी ने चौथी तिमाही में नेट अर्न प्रीमियम में 25% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने निवा बुपा के शेयरों पर 100 रुपये टारगेट प्राइस दिया है। कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव 81.92 रुपये है।

Jindal Stainless Ltd शेयर

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के शेयरों पर भी खरीदी की राय दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि यह कंपनी इंडोनेशिया में 1.2 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाले स्टील मेल्ट शॉप के लिए ज्वाइंट वेंचर के साथ अपस्ट्रीम कैपिसिटी का विस्तार करने, डाउनस्ट्रीम ऑपरेशन को बढ़ाने के लिए 57 बिलियन रुपये का निवेश कर रही है। यह इस कंपनी के लिए काफी पॉजिटिव है। ब्रोकरेज हाउस ने इस कंपनी के शेयरों पर 810 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

HDFC Bank शेयर 

ब्रोकरेज फर्म ने देश के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर भी खरीदी की राय दी है। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक का नेट प्रॉफिट 176.2 बिलियन रुपये (+7% सालाना) रहा। मजबूत एसेट क्वालिटी (जीएनपीए/एनएनपीए 1.33%/0.43%) और हेल्दी डिपॉडिट ग्रोथ (14% सालाना) के कारण C/D रेशियो में 96.5% तक की कमी आई। ब्रोकरेज ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर 2200 रुपये का टारगेट दिया है।

Bharti Airtel शेयर

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों पर भी खरीदी की राय दी है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अपने मजबूत प्रीमियमीकरण रणनीति, घरेलू ब्रॉडबैंड बिजनेस और अपने अफ्रीकी ऑपरेशन में लगातार डबल डिजिट ग्रोथ के कारण यह कंपनी लंबी अवधि में वैल्यू क्रिएशन के लिए अच्छी स्थिति में है। ब्रोकरेज ने इस टेलिकॉम शेयर पर 2110 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।