बीजिंग ।कोविड के बाद इन्फ्लुएंजा का प्रकोप चीन में देखने को मिल रहा है।कहा जा रहा है कि बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और अधिकारियों ने स्थिति से बाहर निकलने पर लॉकडाउन की चेतावनी दी है। हालाँकि, पब्लिक ने एक और लॉकडाउन की संभावना पर अपनी नाराजगी भी जारी की है। लोगों का कहना है कि ऐसा करने से कोविड के वक्त जैसे हालात फिर से लौट आएंगे। चीन के शीआन प्रांत में इन्फ्लूएंजा के केस बढ़ते जा रहे हैं। डेढ़ करोड़ की आबादी वाले शीआन में जिनपिंग के अधिकारी, स्कूल, बिजनेस और सार्वजनिक बिल्डिंगों में ताला लगाने की प्लानिंग में हैं। यहां तक की शीआन में स्थानीय प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन लगाने को लेकर इमरजेंसी रिस्पांस प्लान तैयार हो चुका है। इसमें कहा गया है कि शहर में संक्रमित क्षेत्रों को बंद किया जा सकता है। ट्रैफिक को कम करने को लेकर भी आदेश जारी किया जाएगा। इसके अलावा उत्पादन और व्यावसायिक गतिविधियों को निलंबित किया जा सकता है। शॉपिंग मॉल, थिएटर, पर्यटक स्थल और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान भी बंद रहेंगे।चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा जारी साप्ताहिक कोविड सर्विलांस रिपोर्ट के मुताबिक फ्लू की पॉजिटिविटी दर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 5 मार्च से शुरू होने वाले सप्ताह में, फ़्लू की सकारात्मकता दर बढ़कर 41.6 फीसदी हो गई, जो पिछले सप्ताह की दर 25.1 फीसदी से काफी अधिक है। इस बीच, कोविड-19 के लिए सकारात्मकता दर 5.1 फीसदी से घटकर 3.8 फीसदी हो गई।