मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी दूध की कीमतें बढ़ाई

मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। नई दरें कल सुबह यानी एक मई से पूरे देश में प्रभावी होंगी।अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है। अमूल के दुग्ध उत्पादों की नई दरें कल सुबह यानी एक मई से प्रभावी होंगी। अमूल ने बताया कि देशभर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।
देशभर में अमूल दूध के प्रकारों के नए दाम
अमूल का मुख्यालय गुजरात के आणंद जिले में है। खेड़ा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की तरफ से जारी बयान में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की सूचना जारी की गई। बयान में कहा गया, देशभर में अमूल दूध के प्रकारों के नए दाम पैक पर अंकित रहेंगे और वही बिक्री दर मानी जाएगी।
अमूल दूध की नई कीमतें--
दूध का प्रकार पैकिंग वर्तमान मूल्य (रु.) नया मूल्य (रु.)
अमूल स्टैंडर्ड दूध 500 मिली 30 31
अमूल भैंस का दूध 500 मिली 36 39
अमूल गोल्ड दूध 500 मिली 33 36
अमूल गोल्ड दूध 1 लीटर 64 69
अमूल टी.एस.एम (स्लिम और ट्रिम) 500 मिली 24 25
अमूल टी स्पेशल दूध 500 मिली 31 32
अमूल टी स्पेशल दूध 1 लीटर 61 63
अमूल ताजा दूध 500 मिली 27 28
अमूल ताजा दूध 1 लीटर 53 55
अमूल गाय का दूध 500 मिली 28 28
मदर डेयरी के उपभोक्ताओं की जेब भी ढीली होगी
बता दें कि एक दिन पहले मदर डेयरी ने गर्मी के मौसम में बढ़ती लागत को देखते हुए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कीमतों में यह संशोधन 30 अप्रैल 2025 से पूरे बाजार में लागू होगा। मदर डेयरी अपने स्टोर, अन्य दुकानों और ई-कॉमर्स मंचों के जरिये दिल्ली-एनसीआर के बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है।
पिछले कुछ महीनों में लागत चार-पांच रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं दाम
मदर डेयरी के अधिकारी ने कहा, खरीद लागत में हुई वृद्धि से निपटने के लिए कीमतों में संशोधन जरूरी हो गया है। पिछले कुछ महीनों में लागत चार-पांच रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है। अधिकारी ने कहा कि खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत होने के अलावा लू की स्थिति के कारण भी आई है।