घाटी में फिर शुरू हुआ कश्मीरी पंडितों पर हमला
जम्मू । घाटी में आतंकी एक बार फिर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाकर हमला कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में सोमवार को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित दुकानदारों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इस घटना में एक कश्मीरी पंडित दुकानदार घायल हुआ है। पीड़ित दुकानदार की पहचान शोपियां के चोटीगाम गांव में रहने वाले बाल कृष्णन के तौर पर हुई है। बाल कृष्णन को हाथ और पैर में चोट आई है जिन्हें श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही सेना और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। सोमवार को ही हुई दूसरी आतंकी घटना में सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया जबकि दूसरा जवान बुरी तरह घायल हो गया। ये घटना श्रीनगर के लाल चौक स्थित मैसूमा इलाके में हुई। दोनों घायल जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां एक जवान ने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि इन दिनों देश में कश्मीरी पंडितों का मुद्दा गरमाया हुआ है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स में उस दौर को दिखाया गया है जब कश्मीर से आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों को चुन चुनकर मारा था और लाखों कश्मीरी पंडितों को बेघर होने पर मजबूर होना पड़ा था। इस फिल्म ने पूरे देश में कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। इस विषय पर जमकर राजनीति भी हो रही है। कश्मीर के नेता इस फिल्म को मुसलमानों के खिलाफ लोगों में नफरत भरने की साजिश करार दे रहे हैं वहीं बीजेपी नेता और उससे जुड़े संगठन फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों पर हुए अन्याय को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की बात कर रहे हैं।