भारत डायनमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited, BDL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी और वेलफेयर ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। बीडीएल ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर https://bdl-india.in/ ऑफिशियल सूचना भी जारी की है। इसके मुताबिक, कुल 45 पदों नियुक्तियां की जाएंगी। ये पद इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, फाइनेंस और अन्य सहित विभिन्न विभागों में उपलब्ध हैं।

जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 अगस्त, 2023 से शुरू होगी और 20 सितंबर तक चलेगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस की शुरुआत होते ही अप्लाई करना शुरू कर दें। अंतिम समय का इंतजार न करें, क्योंकि कई बार लास्ट डेट में ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड बढ़ने से फॉर्म भरने में दिक्कत हो जाती है।

वैकेंसी डिटेल्स

जारी सूचना के अनुसार, मैनेजमेंट ट्रेनी के 42 और वेलफेयर ऑफिसर 2 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, जेएम के 1 पदों पर भर्ती होनी है।

इन विभागों में होंगी नियुक्तियां

एमटी (इलेक्ट्रॉनिक्स)-15, MT (मैकेनिकल)-12, एमटी (इलेक्ट्रिकल)-4, एमटी (कंप्यूटर साइंस)-1, एमटी (साइबर सिक्योरिटी)-2, एमटी(रसायन)-2, एमटी(सिविल)-2, एमटी (बिजनेस डेव)-1, एमटी (ऑप्टिक्स)-1, एमटी (वित्त)-1, ग्रेड-I पद, कल्याण अधिकारी-2 जेएम (जनसंपर्क)-1

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://bdl-india.in/ पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर बीडीएल भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब आपको लिंक पर आवश्यक विवरण प्रदान करना होगा। इसके बाद, उसके बाद आवेदन पत्र जमा करें। अब कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।