मुंद्रा बंदरगाह से एटीएस को मिली बड़ी सफलता
गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से करीब 70 किलो हेरोइन जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 350 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। शिपिंग कंटेनर में ड्रग्स होने की सूचना एटीएस को मिली थी। जिसके बाद एटीएस की टीम ने शिपिंग कंटेनर की तलाशी ली। यह कुछ समय पहले ही दूसरे देश से आया था और बंदरगाह के बाहर एक कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर रखा गया था। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि कार्गो से करीब 70 किलो हेरोइन बरामद की गई है। माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है। पूरे मामले की जांच गहनता के साथ की जा रही है। दुबई के जेबेल बंदरगाह से कपड़े की आड़ में ड्रग्स को लाया गया।