छत्तीसगढ़ : जांजगीर चांपा जिले के नैला चौकी थाना क्षेत्र के खोखसा फाटक के पास 55 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक सुरेश यादव बलौदा विकासखंड के नवागांव के मिडिल स्कूल में शिक्षक थे। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। मृतक के बेटे ने बताया की मेरी शादी अभी जनवरी माह में होने वाली है उसी को लेकर वे हमेशा चिंतित रहते थे। उधर, शादी के लिए बैंक से 12 लाख रुपए की लोन भी लिया था।

वहीं, अकलतरा थाना क्षेत्र के मुरलीडीह रेलवे ट्रैक पर भी मंगलवार की देर शाम के बिलासपुर जिले के बायलबंद के रहने वाले नरेंद्र केवट 35 वर्ष ने भी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। अकलतरा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार वह अपने ससुराल तरोद 18 दिसंबर को आया हुआ था। उसकी पत्नी ने बताया कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसे इलाज के लिए लेकर आए थे। जिसके बाद 20 दिसंबर की दोपहर घर वह घर से निकला था। बहुत देर तक घर नहीं आया खोजबीन की जा रही थी। तभी पता चला की मुरलीडीह रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ शव मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीएससी अस्पताल में रखा गया था। आज बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।