Corbevax Vaccine ने मार्केट में दी दस्तक
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर लगाम कसने के लिए अब मार्केट में एहतियाती खुराक के रूप में कॉर्बेवक्स वैक्सीन भी आ गया जिसे वयस्क आज से लगा सकेंगे। बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्स को सरकार ने बुधवार को एहतियाती खुराक के रूप में मंजूरी दे दी थी और गुरुवार को 12 अगस्त से इसके शुरू होने का ऐलान किया था।यह टीका 18 साल से अधिक उम्र के उन लोगों के लिए है जिन्होंने कोरोना के खिलाफ पहली और दूसरी डोज कोवैक्सीन या कोविशील्ड वैक्सीन का ले रखा है। अब वे बूस्टर डोज के रूप में कॉर्बेवैक्स का टीका लगा सकेंगे। यह पहली बार होगा जब कोविशील्ड या कोवैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक लेने के बाद अब बूस्टर डोज के रूप में कॉर्बेवैक्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।