भोपाल । प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने एवं तेज हवाएं चलने का अनुमान है। गुरुवार-शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने व तेज हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार,  प्रदेश के अधिकांश जिलों में बुधवार को बादल छाए रहे। साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हुई। बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक दतिया में 1.5 मिमी. वर्षा दर्ज की गई। भोपाल, ग्वालियर, राजगढ़ में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। प्रदेश में सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर में एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। इसकी वजह से मध्य प्रदेश में हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। हवाओं के साथ लगातार नमी आने के कारण प्रदेश के अधिकांश शहरों में बादल छा रहे हैं। इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट हो रही है। पिछले चार दिनों से प्रदेश में कहीं भी लू नहीं रही। शुक्ला के मुताबिक अभी दो-तीन दिन तक इस तरह की स्थिति बनी रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने व तेज हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।