रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ने लगा है। प्रदेश में मंगलवार को 6,223 जांच में 531 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं चार की मौत हुई है। रायपुर में सबसे अधिक 84 केस मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2484 हो गई है। कोरोना से मरने वालों में रायपुर, महासमुंद, सरगुजा और कांकेर के शामिल हैं।इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस व ग्रीन पार्क कालोनी निवासी प्रीतिकर दिवाकर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिकर दिवाकर मूलत: बिलासपुर के रहने वाले हैं और वे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जस्टिस भी रहे हैं।

उनका निवास यहां ग्रीन पार्क कालोनी में है। वहीं, जस्टिस दिवाकर की कोरोना जांच गुरुग्राम स्थित पैथोलाजी लैब में हुई थी। उनका सैंपल 16 अप्रैल को लिया गया था। जबकि रिपोर्ट मंगलवार को आई।देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए जांच, इलाज, बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच में तेजी लाते हुए रोजाना 10 हजार टेस्ट करने को भी कहा है।