यूपी,बिहार उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
देशभर के अधिकांश राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है।कई राज्यों में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं और कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी कुछ दिनों में मानसून की विदाई की शुरुआत हो जाएगी।भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी ज्यादातर राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार है।उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बरसात की संभावना है।दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो मानसून के निष्क्रिय होने से गर्मी बढ़ने लगी है ।शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।दिन के समय हल्के बादलों की आवाजाही रहेगी। हवा की गति 12 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी। प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना है।