2022-23 में ऐडटेक प्लेटफॉर्म Safalta.com से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने वाले सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को HDFC Bank, Hamleys, Adlift, KidZania व Appinventiv जैसी दर्जनों कंपनियों में आकर्षक सैलरी पर जॉब हासिल हुई है। अब बीकॉम, बीए ग्रेजुएट भी मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब हासिल कर रहे हैं पहले इन कंपनियों में केवल बीटेक बीएससी युवाओं को ही तरजीह दी जाती थी। दरअसल सफलता से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने वाले युवाओं को 100 से अधिक हायरिंग पार्टनर्स कंपनियों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जाता है स्किल्ड होते ही ये युवा इन कंपनियों में प्लेस्ड हो जाते हैं। मौजूदा समय में भी Safalta.com में संचालित दर्जनों डिजिटल मार्केटिंग बैचेज में हजारों युवा डिजिटल मार्केटिंग सीखकर खुद को जॉब रेडी कर रहे हैं। अगर आप भी जॉब न मिलने के कारण परेशान है, स्किल न होने के कारण नौकरी में बेहतर पैकेज नहीं हासिल कर पा रहे हैं या फिर एक ऐसी जॉब में फंसे हैं जहां लंबे समय से कोई ग्रोथ नहीं हो रही तो Safalta.com के जॉब रेडी Master Digital Marketing कोर्स में आज ही दाखिला लें। सफलता के इस कोर्स से अब तक सैकड़ों युवाओं को आकर्षक पैकेज वाली जॉब हासिल हो चुकी है। 

सफलता के कुछ सितारे
 
1. जम्मू की मिश्री चौरसिया को Webside Zone में पहली जॉब हासिल हुई 
2. मऊ की खुशबू को GEMA में पहली जॉब हासिल हुई 
3. प्रयागराज के गुलशन को Uber Media में पहली जॉब हासिल हुई 
4. आगरा की प्रिया को Webtrills में पहली जॉब हासिल हुई 
5. उन्नाव की दीक्षा को Megabite Advertisement में पहली जॉब हासिल हुई 
6. लखनऊ की ज्योतिका को Connective 9 में पहली जॉब हासिल हुई 
7. लखनऊ की नयन को Startek में पहली जॉब हासिल हुई
8. लखनऊ की श्रृष्टि को logelite में पहली जॉब हासिल हुई 
9. मेरठ की अक्षिता त्यागी को सेवन फिगर कॉसेप्ट में पहली जॉब हासिल हुई 
10. मुरादाबाद के तुषार को Rent Sewa में पहली जॉब हासिल हुई

"सफलता ने बीते वर्षों में सैकड़ों युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग में प्रशिक्षित कर बेहतर सैलरी वाली जॉब हासिल करने में मदद की है। 2023 में 50 हजार से अधिक बच्चों को डिजिटली स्किल्ड करके उनका करिअर संवारना हमारा लक्ष्य है।" 

-हिमांशु गौतम, सीईओ Safalta.com 

"डिजिटल की दुनिया है आज के समय में क्रिकेट मैचेज भी डिजिटली प्रमोट होते हैं। इसीलिए डिजिटल मार्केटिंग सीखो Safalta.com App पर और करिअर में सफलता पाओ क्योंकि अब सफलता दिलाएगी आपको आपकी पहली नौकरी।"

-वीरेंद्र सहवाग, गुडविल एम्बेस्डर Safalta.com

डिजिटल सेक्टर 2025 तक दे रहा 20 लाख से अधिक नौकरियां 
 
डिजिटल इंडिया के दौर में छोटे-बड़े सभी बिजनेस के प्रमोशन के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बढ़ रहा है। इसी वजह से डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में स्किल्ड वर्कफोर्स की मांग भी बढ़ी है। सीआईआई और केपीएमजी के एक संयुक्त सर्वे में ये सामने आया है कि 2025 तक डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में 20 लाख से अधिक नौकरियां तैयार होंगी। 

आवेदन की योग्यता 

1. 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन 
2. आवेदन की अधिकतम आयु 28 वर्ष
 
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबी 

. 100% Job गारंटी 
. 150 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज
. 3 महीने की On Job Training नोएडा में 
. 40+ टूल्स ऑफ लर्निंग 
. 25+ लाइव प्रोजेक्ट्स - केस स्टडीज
. 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल 
. Google सर्टिफिकेट
. HubSpot सर्टिफिकेट
. SEMrush सर्टिफिकेट  
. जॉब इंटरव्यू प्रिपरेशन 
. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर सेशन