डिफेंस में भी आत्मनिर्भर होगा भारत
रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने और स्थानीय उद्योग पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए भारत सरकार ने सोमवार को घोषणा की है कि सशस्त्र बलों की सभी आधुनिकीकरण आवश्यकताओं को स्वदेशी रूप से पूरा किया जाएगा। इसके लिए रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।दरअसल, रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इसे बढ़ावा देने के लिए रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया 2020 में संशोधन किया गया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक खरीद के प्रकार के बावजूद तीनों सेवाओं और भारतीय तटरक्षक बल की सभी आधुनिकीकरण जरूरतों को स्वदेशी रूप से सोर्स किया जाना चाहिए। घरेलू उद्योग पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए इंटीग्रिटी पैक्ट बैंक गारंटी की आवश्यकता समाप्त कर दी गई है।