उत्कृष्ट विद्यालय में हुई एनसीसी कैडेट्स भर्ती सम्पन्न. - बटालियन से आये प्रशिक्षक ने लगवाई दौड़, 96 में से 50 सफल, 5 रिजर्व
बैतूल। विद्यालयों में जहाँ नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो चुका है वहीं अध्ययन के साथ साथ एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है। जिसके तहत शनिवार को जिले के सबसे प्रतिष्ठित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी डॉयरेक्टर जनरल एवं 13 एमपी बटालियन नर्मदापुरम के कर्नल हरप्रीत सिंह के निर्देशानुसार प्राचार्य सत्येंद्र उदयपुरे के मार्गदर्शन में 50 कैडेट्स की भर्ती संपन्न हुई। जिसमें संस्था एनसीसी ऑफिसर ओम द्विवेदी एवं बटालियन से आये नायक मघाराम गोदारा द्वारा नए रिक्रूट का शारीरिक व बौद्धिक परीक्षण किया गया।
एनसीसी में भर्ती होने के लिए करीब एक सैकड़ा कैडेट्स ने पंजीयन कराया था। इन कैडेट्स को 3 बैचों में बांटा गया था। सबसे पहले 200 मीटर की दौड़ एवं पुशअप कराए गए। उसके बाद ऊचाई व सीना की माप के साथ ही संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई।
भर्ती में सफल हुए कैडेट्स को एनसीसी ऑफिसर ओम द्विवेदी द्वारा शपथ दिलाई गई तथा एनसीसी के ध्येय वाक्य 'एकता और अनुशासन' के महत्व के बारे में बताया।एनसीसी ऑफिसर ने बताया कि कैडेट्स द्वारा वर्ष भर विभिन्न राष्ट्रीय एवं सामाजिक गतिविधियाँ कराई जाती है। जिससे उनमें आपसी सहयोग की भावना एवं सफल व्यक्तित्व का विकास होता है। भर्ती प्रक्रिया में वरिष्ठ एनसीसी ऑफिसर एम एस शर्मा, सीनियर कैडेट्स सहित शाला के अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा।