(बैतूल) अतिक्रमण पर हो हल्ला पर जिस सफाई ठेके पर पिछले सम्मेलन में सवाल उठे थे उसका टेंडर प्रस्ताव बिना सवाल-जवाब के पारित , - बैतूल नपा के सम्मेलन में सभी 14 प्रस्तावों पर सहमति , - एनयूएलएम के अधिकारी पर एक पार्षद ने सम्मिलन में लगाए बिजली चोरी के आरोप
बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा। बैतूल नगरपालिका परिषद का सम्मिलन गुरूवार को आयोजित हुआ। हमेशा की तरह इस सम्मेलन में भी सभी प्रस्ताव को पूर्ण सहमति के साथ पारित किया गया। थोड़ा बहुत हो हल्ला शहर में अतिक्रमण और विकास प्रभावित होने को लेकर हुआ, बाकी किसी भी प्रस्ताव पर कहीं किसी तरह की कोई विस्तृत चर्चा नहीं हुई और ना ही किसी पार्षद ने आपत्ति ली हो या अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया हो। खास बात यह है कि पिछले सम्मिलन में शहर की सफाई ठेका व्यवस्था और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के सिस्टम को लेकर जो सवाल खड़े किए जा रहे थे वे सवाल इस सम्मिलन में गायब थे, जबकि इस सम्मिलन में शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर 5 करोड़ के टेंडर का प्रस्ताव था, इस प्रस्ताव पर भी ना कोई खास चर्चा हुई और ना ही किसी तरह की आपत्ति आई। यह भी अन्य प्रस्ताव की तरह पूर्ण सहमति के साथ पारित किया गया। बारिश में सडक़े उखडऩे को लेकर भी बात हुई तो बता दिया गया कि अब सडक़ों के साथ नाली भी बनाई जाएगी। इसके अलावा शहर में विभिन्न वार्डो में नए लाईट लगाए जाने को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष ने अपनी बात रखी। इस पर कहा गया कि अगले सम्मिलन के पहले सभी वार्डो में लाईट लगाए जाएंगे। वहीं पार्षद नफीस खान ने एनयूएलएम के अधिकारी पर बिजली चोरी जैसा आरोप लगाया और सरकारी बिजली से निजी ई-स्कूटी चार्ज करने फोटो भी दिखाया। साथ ही यह भी आरोप लगाए कि वह जानकारी नहीं देते है। इस पर एई ने कार्रवाई की बात कही और जानकारी दिलवाने का आश्वासन दिया। वहीं पार्षद नंदनी तिवारी ने सांई ओम विजन के ठेेकेदार द्वारा कर्मचारियों का पीएम जमा न करने और ठेकेदार द्वारा वर्क आर्डर के बाद भी एक वर्ष से काम न करने और टेंडर निरस्त कर पुन: टेंडर लगाए जाने में कार्रवाई का मामला उठाया। परिषद में आनंद प्रजापति समन्वयक की भूमिका अदा करते नजर आए।
सभी 14 प्रस्ताव को हरी झंडी
नगरपालिका ने अपने एजेंडे के प्रस्ताव क्रमांक 3 में शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर जो 5 करोड़ रूपए का डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से जुड़े टेंडर को लगाया है और इसकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव शामिल किया गया है। उस पर बैठक में हंगामा होने के आसार है। वजह यह है कि कुछ पार्षदों ने पिछली बैठक में भी आपत्ति ली थी, तब उन्हें आश्वस्त किया गया था, लेकिन उसके विपरित यह सब हो रहा है। जो एजेंडा है उसमें बिंदु क्रमांक 2 में काम न करने वाले ठेकेदारों पर वैद्यानिक कार्रवाई सहित गांधी वार्ड में पेविंग ब्लॉक का काम न करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई का शामिल था।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 27 सितम्बर 2024