(बैतूल) ओम सांई विजन को ही फिर से सफाई ठेका देने के लिए टेंडर प्रक्रिया में फैलाया शर्तो का मायाजाल ! , - दूसरी बार की टेंडर प्रक्रिया में शर्ते बदल जाने से तकनीकी समिति की नियत पर खड़े हो रहे सवाल
बैतूल (हेडलाईन)/नवल वर्मा। बैतूल नगरपालिका में सफाई व्यवस्था के लिए करीब 5 करोड़ रूपए का एक ई-टेंडर जिसका क्रमांक 371286 है, वह 24 सितम्बर को ऑनलाईन लगाया गया। इस टेंडर में जोड़ी गई नई शर्तो को देखकर आरोप लग रहे है कि वर्तमान में कार्यरत सफाई ठेका कंपनी ओम सांई विजन को ही सफाई का ठेका पुन: मिल जाए। इसके लिए यह सब शर्तो का मायाजाल फैलाया गया है।
जिस तरह की शर्ते जोड़ी गई है, उससे साफ नजर आ रहा है कि नगरपालिका में जो भी ओम सांई विजन के शुभचिंतक है, वे चाहते है कि अब नया टेंडर भी ओम सांई विजन को ही मिले। इसलिए ऐसी शर्ते जोड़ी गई जो कि नया बिडर उसका परिपालन ही नहीं कर पाए। मसलन निविदाकर्ता को तीन निकायों में 50-50 लाख के सफाई से संबंधित ठेके के कार्यादेश प्रस्तुत करना है।
यह संभव ही नहीं है कि इस शर्त के साथ कोई नया निविदाकर्ता इस टेंडर प्रक्रिया में भाग ले पाए। वहीं दूसरी ओर 4 करोड़ के टर्नओवर प्रतिवर्ष का सर्टिफिकेट मांगा जाना भी बताता है कि नया बिडर के आने का रास्ता बंद किया जा रहा है। उपरोक्त संदर्भ में सांसद और विधायक का पक्ष जानने के लिए राष्ट्रीय दिव्य दुनिया ने उनके मोबाईल पर संपर्क भी किया गया, क्योंंकि उनके मोबाईल स्वीचऑफ थे।
टेंडर में तीन अन्य निकायों के 50-50 लाख के कार्यादेश के प्रति मांग जा रही
टेंडर क्रमांक 371286 जो कि बैतूल नगरपालिका नगरपालिका द्वारा 24 सितम्बर को लगाया है। उसमें शर्त क्रमांक 5 के पैरा 9 में यह लिखा गया है कि निविदाकर्ता के पास मध्यप्रदेश राज्य की किन्ही तीन शहरी निकाय में (1 लाख से कम न हो) स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आई.ई.सी गतिविधियों का न्यूनतम 50-50 लाख की राशि के प्रत्येक निकाय के एक-एक कार्यादेश होना आवश्यक होगा। दस्तावेज प्रमाण के रूप में मध्यप्रदेश राज्य के शहरी निकायों के कार्योदेशों की स्व प्रमाणित प्रति।
पिछली तीन वर्षो का न्यूनतम टर्नओवर 4 करोड़ रूपए प्रतिवर्ष होना आवश्यक
टेंडर क्रमांक 371286 जो कि बैतूल नगरपालिका नगरपालिका द्वारा 24 सितम्बर को लगाया है। इसकी शर्त क्रमांक 5 के ही पैरा क्रमांक 10 में जो शर्त है वह यह है कि निविदाकर्ता के पास पिछले तीन वर्षो का न्यूनतम टर्नओवर 4 करोड़ रूपए प्रतिवर्ष होना आवश्यक होगा। दस्तावेज प्रमाण के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित और हस्ताक्षरित टर्नओवर सर्टिफिकेट भी टेंडर के साथ नगरपालिका को उपलब्ध कराया जाना अति आवश्यक होगा।
- इनका कहना...
- अन्य निकाय के टेंडर बुलाकर देखूंगी...
निविदा समिति तय करती है और इस संबंध में सीएमओ बताएंगे, जिन शर्तो की आप बात कर रहे है, उसको लेकर मैं सीएमओ से जानकारी लूंगी और अन्य निकायो के टेंडर की भी शर्त बुलवाकर देखूंगी।
- पार्वती बारस्कर अध्यक्ष
नगरपालिका, बैतूल।
- शर्त नहीं होगी तो टेंडर निरस्त करेंगे...
निविदा समिति ने टेंडर तैयार करती है, जिन शर्तो को लेकर प्रश्रचिन्ह लग रहे है, यदि वे अन्य निकाय में नहीं होगी तो टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा। आप भी अन्य टेंडर दिखवाएं मैं भी दिखवाता हूं।
ओमपाल सिंह भदौरिया, सीएमओ, नगरपालिका, बैतूल।
- लगता है जानबूझकर शर्ते जोड़ी गई ...
बैतूल नगरपालिका में जो टेंडर है, उसकी वजह से बैतूल का भी व्यक्ति या संस्था टेंंडर में भाग नहीं ले पाएंगा। इससे तो साफ नजर आता है कि किसी को उपकृत करने के लिए ऐसी शर्ते जानबूझकर जोड़ी।
- हेमंत वागद्रे, अध्यक्ष जिला कांग्रेस।
- शर्त नहीं होगी तो टेंडर निरस्त करेंगे...
नगरपालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है और अधिकारी मनमानी कर रहे है, जनप्रतिनिधियों को गुमराह करते है। यह टेंडर भी अधिकारियों की मनमानी और उपकृत करने की नियत का ही परिणाम नजर आता है।
- राजकुमार दीवान, नेता प्रतिपक्ष, नगरपालिका, बैतूल।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 28 सितम्बर 2024