(बैतूल) बैतूल-मलकापुर रोड मापदंड के विपरीत बना रहा श्रीराम कंस्ट्रक्शन, - बैतूल विधानसभा में जिला मुख्यालय के निकट ही गुणवत्ताहीन डामर सडक़ का हो रहा निर्माण
बैतूल (हेडलाईन)/नवल वर्मा l बैतूल शहर के हमलापुर से लेकर मलकापुर तक बनने वाली डामरीकृत सडक़ तकनीकी मापदंड के विपरित बन रही है और इसलिए सडक़ का भविष्य अभी से खतरे में नजर आ रहा है जो सडक़ निर्माण को समझते है और एक्सपर्ट है, उनका कहना है कि आने वाली बारिश में सडक़ जगह-जगह से टूट जाएगी और इसकी गिट्टी सडक़ पर बिखरी हुई नजर आएगी। मलकापुर, बाजपुर के ग्रामीणों ने तो खुलकर कहा कि यह सडक़ गुणवत्ताहीन बन रही है। उनका कहना है कि ठेकेदार जिस तरह की सडक़ बना रहा है, वह किसी भी लिहाज से इस सडक़ पर जिस तरह का ट्रैफिक रहता है, उसे देखते हुए अनुकुल नहीं है। इस क्षेत्र में गन्ने की खेती होती है और गन्ने के हेैवी ट्रेक्टर-ट्राली चलते है, इसलिए यहां पर जिस स्तर का काम होना था वह नहीं हो रहा है।
जानकारों का कहना है कि इसका सबसे बड़ा कारण पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी है जो मौके पर मौजूद ही नहीं रहते और ना ही व्यवस्थित मॉनीटरिंग करते है, इसलिए ठेकेदार डीपीआर के विपरित सडक़ निर्माण कर रहा है। बैतूल विधायक से इस संंबंध में चर्चा के लिए संपर्क किया गया, लेकिन कलेक्टर के साथ मीटिंग में होने से बात नहीं हो पाई। इधर सडक़ निर्माण वाले ठेकेदार रामअवतार त्यागी से भी जो तथ्य आ रहे है, उस पर चर्चा करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाईल कॉल अटेंड नहीं हो पाया।
यह खामियां इस सडक़ की मौत का कारण बनेगी
बैतूल से मलकापुर तक जो सडक़ बनाई जा रही है, उसमें ठेकेदार द्वारा जो सडक़ की निर्धारित चौड़ाई है, उसमें सीआरएम पूरी चौड़ाई में नहीं डाला गया, एक तरह से कहा जाए कि डाला ही नहीं गया है। ठेकेदार ने बिना सीआरएम के ही शोल्डर बना दिए है। वहीं जो डब्ल्यूएमएम किया गया है, उसकी ग्रेडिंग ही नहीं है। इसके अलावा डब्ल्यूएमएम की मोटाई भी निर्धारित मात्रा के अनुसार नहीं है।
- इनका कहना ...
ऐसा कुछ है तो मैं देख लेती हूं ।
- प्रीति पटेल, ई ई,
पीडब्ल्यूडी, बैतूल I
- कुछ कमी है तो मैं चैक करा लेता हूं।
- अखलेश कवड़े, उपयंत्री
पीडब्ल्यूडी, बैतूल।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 14 नवंबर 2024