बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अवध हजारे जो कि स्वयं मलकापुर गांव के निवासी है और वे अक्सर बैतूल से अपने गांव मलकापुर आते-जाते है। जिस तरह से हमलापुर से मलकापुर तक 6 किलोमीटर बीटी सडक़ का निर्माण हो रहा है, उसकी गुणवत्ता को लेकर राष्ट्रीय दिव्य दुनिया में 14 नवम्बर गुरूवार को "बैतूल - मलकापुर रोड मापदंड के विपरीत बना रहा श्रीराम कंस्ट्रक्शन" शीर्षक से और 15 नवम्बर शुक्रवार को "नियम से डब्ल्यूबीएम के दूसरे या तीसरे दिन होना चाहिए बीएम पर 15 दिन बाद कर रहा ठेकेदार" शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस समाचार को पढऩे के बाद उन्होंने राष्ट्रीय दिव्य दुनिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे सडक़ को लेकर कोर्ट की शरण लेंगे। एक उच्च शिक्षित व्यक्ति की यह प्रतिक्रिया बताती है कि जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर आम लोगों में कितना असंतोष का भाव है। इस सडक़ के मामले में दिख रहा है।

- जनप्रतिनिधियों के आंखों के सामने सबकुछ हो रहा है , उनको छोडक़र सबको दिखता है। शायद देखने का अपना-अपना नजरिया है : अधिवक्ता अवध हजारे
    सुप्रभात,
     मै आपकी निर्भीक लेखनी को नमस्कार कहता हूँ, आप शासन, प्रशासन को समय समय पर जगाते रहते है, धन्यवाद के पात्र हैं ।
जहाँ तक जनप्रतिनिधि का सवाल है तब मै तो यही कहूंगा की क्या कारण है कि उनकी आँख के सामने यह सब हो रहा है उन्हें छोड़ सब को दिखता है ? शायद देखने का अपना अपना नजरिया है !
अब देखो ना यह सब उस समय हो रहा है जब हमारे सभी जनप्रतिनिधि सत्ता पक्ष के है ? इस शहर मे हमारे केंद्र सरकार के मंत्री जी भी निवासरत है ! मै दूसरे के लिये कह रहा हूँ मैंने भी तो कभी यह आवाज नही उठाया । दुःख होता है हमी ने तो वोट दिये भी है और आम लोगो से निवेदन भी किये है और जीत की बधाई देने मे कोई कसर नही छोड़ी थी । अब एक काम और कर दो सूचना के अधिकार मे एग्रीमेंट मांग लो सारा खर्च मै करने को तैयार हूँ । हम न्यायालय की शरण लेवेंगे।  मै यहा तक ही नही आगे भी आपके साथ हूँ। आवश्यकता होने पर यह सब सार्वजनिक रूप मे कह सकता हूँ , आप चाहे तो इस धन्यवाद को कल छाप भी सकते है।

- सडक़ की गुणवत्ता को लेकर यह है कुछ सवाल...
1 - क्या स्टीमेट के अनुसार ठेकेदार ने अर्थवर्क और सीआरएम किया है?
2 - ठेकेदार द्वारा क्या ग्रेडिंग के अनुसार ही उक्त सडक़ पर डब्ल्यूएमएम किया गया है?
3 - जो डब्ल्यूएमएम है उस पर इमलशन का पहला कोट और दूसरा कोट सही समय पर किया गया है?
4 - क्या ठेकेदार द्वारा जो डब्ल्यूएमएम पर जो बीएम किया जा रहा है उसमें डामर का परसटेंज स्टीमेट के ही अनुसार है?
5 - क्या ठेकेदार ने डिजाईन और स्टीमेट के अनुसार ही बीएम की मोटाई रखी है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 नवंबर 2024