बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा।
बैतूल नगरपालिका में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के ठेेके में जो टेंडर की शर्तो में खर्च का हिसाब-किताब है, यह भी अपने आप में रोचक और निरंतर मॉनीटरिंग का विषय है। ओम सांई विजन शहर की सफाई व्यवस्था में जिन टिप्पर वाहन और ट्रेक्टर-ट्राली का उपयोग करेगा वह नगरपालिका की ही संपत्ति है। इसके बावजूद नगरपालिका इन वाहनों के ईंधन के लिए, मेंटनेंस के लिए, बीमा, फिटनेस और जीपीएस के लिए भी एक मोटी रकम ओम सांई विजन को देेगी। जैसे 39 टिप्पर वाहन में 95 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से 30 दिन का 6 लाख 66 हजार 900 रूपए का भुगतान होगा। वहीं इनके मेंटनेंस के लिए 6 हजार 500 रूपए प्रति वाहन प्रतिमाह कुल 2 लाख 53 हजार 500 रूपए दिए जाएंगे। जीपीएस के लिए 2 हजार रूपए प्रति वाहन प्रति वर्ष के हिसाब से दिया जाएगा। फिटनेस के लिए भी 100 रूपए प्रति वाहन प्रति माह के हिसाब से भुगतान होगा। वहीं वाहनों में डलने वाले यूरिया के लिए 4 लीटर की राशि 100 रूपए प्रति लीटर प्रति वाहन प्रतिमाह के हिसाब से दी जाएगी। उक्त वाहनों के बीमे के लिए 18 हजार प्रति वाहन प्रति वर्ष नपा ही खर्च करेगी। इसके अलावा 5 नग ट्रेक्टर में ईंधन के लिए 15 लीटर प्रति दिन के हिसाब से 2 लाख 13750 रूपए, मेंटनेंस के लिए 8 हजार रूपए प्रति वाहन प्रति माह कुल 40 हजार रूपए, जीपीएस के लिए 2 हजार रूपए प्रति वाहन प्रति वर्ष, फिटनेस के लिए 100 रूपए प्रति वाहन प्रति माह और बीमे के लिए 8600 रूपए प्रति वाहन प्रतिवर्ष नपा के द्वारा भी भुगतान किया जाएगा। शहर की बेहतर स्वच्छता व्यवस्था के लिए नगरपालिका 39 टिप्पर वाहन पर 9 लाख 96 हजार 100 रूपए और 5 नग ट्रेक्टर ट्राली पर 2 लाख 58 हजार 667 रूपए का भुगतान ओम सांई विजन को प्रतिमाह करेगी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 19 नवंबर 2024