बैतूल (हेडलाइन)। इन दिनों जुंआ खिलाने वालों के बीच भी इतनी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है कि वे एक दूसरे की मुखबिरी तक कर रहे है! ऐसा ही कुछ अभी हाल में हुआ? जिसमें गोलू ने गब्बर के ठिकाने को एक्सपोज किया तो गब्बर ने गोलू का खेल बिगाड़ दिया। इसी चक्कर में दूसरे लोग भी दंदरा गए हैं और अपना ठिकाना बदलते घूम रहे है। इधर नया नाम किसी हरभजन का सामने आया है। टेमनी, भयावाड़ी में बेगम, बादशाह और गुलाम की महफिल सजाने को लेकर भारी चर्चाए है। कहा जा रहा है कि गोलू और गब्बर अपनी-अपनी दुकान समेटने के बाद दूसरों की दुकानें बंद करवाने के लिए सूचनाओं का प्रसारण जबरदस्त तरीके से कर रहे है। सबसे के पास अपने-अपने सूचना प्रसारण केन्द्र है। जहां पर वे समय-समय पर प्रसारण का शुल्क भी अदा करते है। वैसे पूरे जिले में जुएं को लेकर जो हल्ला मचा है, उसमें सबसे असली खेल तो पट्टन चौकी क्षेत्र में होने की बात कही जा रही है। बैतूल से कई सूचना प्रसारण केन्द्र पट्टन की फड़ तक अपनी सूचनाओं का प्रसारण करने में लगे है, लेकिन अभी वहां तक सूचना पहुंची या नहीं इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन गोलू और गब्बर कसम खाकर बैठे है कि हमारी दुकान उठी है तो बाकी भी दुकानें बंद होना चाहिए और इसके लिए वे अलग-अलग सूचना केन्द्रों को अपने-अपने तरीके से कहां कहां फड़ लगी है इसकी पूरी जानकारियां दे रहे है और यह भी बता रहे है कि किसने किस सूचना केन्द्र को कितना शुल्क अदा किया है और जाओ तुम भी ले लो। खैर जुएं के लिए चल रही प्रतिस्पर्धा में आने वाले समय गैंगवार की नौबत भी आ सकती है! जिसमें खून खच्चर होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता, इसलिए समय रहते इस तरह जुएं की फड़ चलाने वालों को जिला बदर किया जाना चाहिए? जुएं और सट्टे की वजह से अन्य तरह के अपराधी भी बढ़ रहे है, जो इन जुएं और सट्टों वालों पर दबिश रखते है, खैर पुलिस कप्तान काफी जागरूक व्यक्ति है और वे समझ ही गए होंगे कि गोलू, गब्बर की कहानी किन सूचना केन्द्रों से प्रसारित हो रही है!