बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा  । विगत दिनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय प्रकल्प समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल "सक्षम" का स्थापना दिवस का कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर कालापाठा बैतूल में दीपक कपूर की अध्यक्षता एवं सुनील हिरानी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सक्षम मध्य भारत प्रांत के पदाधिकारी दिनेश शर्मा थे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यों का वर्णन किया तथा बताया कि संस्था दिव्यागजनों के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के सहयोग से कार्य करती है उनके लिए रोजगार के समान अवसर उपलब्ध कराना, उनकी क्षमता का विकास करना , समाज में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना, उनकी योग्यता को उचित सम्मान प्रदान कर समाज में उनकी समावेशिता के मार्ग प्रशस्त करना आदि इस संगठन के मुख्य उद्देशों पर उन्होंने प्रकाश डाला। अपने मुख्य उद्बोधन में सुनील हिरानी ने बताया कि दिव्यांग जन विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं उसे केवल पहचानकर सही दिशा में उन्हें आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। दिनेश शर्मा ने जिला संयोजक के रूप में सुनील हिरानी के नाम की घोषणा की जिसका अनुमोदन स्वयं सेवक दिनेश सोनी ने किया। दीपक कपूर ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ आभार व्यक्त किया। मध्य भारत प्रांत समिति के सदस्य शिशिर कुमार ने जिले के विभिन्न स्थानों से आए दिव्यांग जनों के सेवा कार्यों से उपस्थित जनों को परिचित कराया। समारोह में दिव्यांग जनों को ट्राइसिकल तथा प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। 
कार्यक्रम में विशेष रूप से बबलू दुबे, प्रवीण गुगनानी, दिनेश सोनी, संजय माकोड़े, भीम धोटे, राजा साहू, दीपक नामदेव, अनिल झाम, शंकर सातनकर, दिनेश जोसेफ, मुगीलाल कासदे भैंसदेही, गोकुल चौधरी,  गंगाधर बारस्कर प्रभात पट्टन, यशराज कनाठे आठनेर,श्रीमती रेखा भूमरकर आदि उपस्थित थे।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 07 जुलाई 2024