प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी से किया जा रहा है। अब तक 21 लाख 15 हजार राशन कार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है।

ऑनलाइन सुविधा का लोग उठा रहे फायदा

राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग से दी गई आनलाइन सुविधा का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। बालोद जिले में सर्वाधिक 2 लाख 21 हजार 809 हितग्राहियों में से 1 लाख 13 हजार 606 हितग्राहियों ने आनलाइन आवेदन किया है।

कांकेर जिला दूसरे नंबर पर रहा

इसी प्रकार पर दूसरे स्थान पर कांकेर जिले में 1 लाख 87 हजार 998 में से 75 हजार 698 तथा तीसरे स्थान पर धमतरी जिले में 2 लाख 42 हजार 319 में से 95 हजार 453 हितग्राहियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है।