तय समय से पहले खत्म होगा संसद का बजट सत्र
नई दिल्ली । संसद का बजट सत्र गुरुवार को समाप्त होने जा रहा है। तय समय से एक दिन पहले ही संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी। पहले जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 8 अप्रैल को दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित की जानी थी। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि लंच के बाद दोनों सदनों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले के पांच संसद सत्र भी तय समय से पहले ही समाप्त किए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'इस सत्र में जिन विधेयकों को पारित किया जाना था, उन पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की सहमति बन गई है। ये बिल पास किए जा चुके हैं। अब कोई बड़ा संसदीय अजेंडा नहिं बचा है इसलिए समय से पहले ही को खत्म किया जा रहा है।' वहीं विपक्ष का आरोप है कि सत्र को इसलिए जल्दी खत्म किया जा रहा है ताकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का मुद्दा न उठाया जा सके। इसी मुद्दे की वजह से राज्यसभा में हंगामा होता था। बता दें कि दोनों सदनों में महत्वपूर्ण वित्त विधेयक और अन्य विधेयक पारित हो गए हैं। आज दोनों सदनों में क्रिमिनल आइडेंटिफिकेशन अमेंडमेंट बिल भी पास हो गया। इसके अलावा संसद के दोनों सदनों में दिल्ली नगर निगम संशोधन विधेयक 2022 भी पास हो गया है। बता दें कि साल 2020 में कोरोना की वजह से सदन की कार्यवाही समय से पहले ही खत्म कर दी गई थी। 2021 में भी शीत सत्र को छोटा रखा गया था।