RSS कार्यकर्ता की हत्या के मामले में PFI नेता गिरफ्तार
केरल पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या मामले में आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के पलक्कड़ जिला सचिव अबूबकर सिद्दीक को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नेता की हत्या के सिलसिले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कई और नेताओं को निशाना बनाने की ताक में था।
पुलिस ने बताया कि वह कथित तौर पर पीएफआई कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ कई और नेताओं की सूची तैयार करने में शामिल था, जिन्हें निशाना बनाया जाना था। ये नेता इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की युवा शाखा भाजपा, सीपीआइ और यूथ लीग के थे। इससे पहले 16 अप्रैल को श्रीनिवासन नाम के आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को शक था कि यह एक दिन पहले सुबैर नाम के एक पीएफआई कार्यकर्ता की हत्या के प्रतिशोध में हो सकता है।